31 C
Mumbai
Wednesday, October 30, 2024
होमदेश दुनिया​UP MLC Election 2022: 27 सीटों पर मतदान जारी

​UP MLC Election 2022: 27 सीटों पर मतदान जारी

यूपी एमएलसी चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।

Google News Follow

Related

त्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों पर आज सुबह 8​.00​ बजे से मतदान जारी है। बता दें क‍ि 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन 9​​ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। इस कारण 9​​ सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। यूपी एमएलसी चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।

​वही प्रदेश के विधान परिषद की ​जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें कई सीटें ऐसी हैं​,​ जहां नामांकन से ठीक पहले प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले ल‍िया​ | और प्रत्याशियों केनामांकन ​के समय ​में​ ​हुई गलत‍ियां दूर करने के ल‍िए बुलाया गया तो वो समय पर पहुंचे ही नहीं।

इसके चलते नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। ज‍िनमें श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत मिर्जापुर-सोनभद्र, ओम प्रकाश सिंह मथुरा-एटा-मैनपुरी, आशीष यादव मथुरा-एटा-मैनपुरी, वागीश पाठक बदायूं, अशोक अग्रवाल हरदोई, अनूप गुप्ता लखीमपुर खीरी, जितेंद्र सिंह सेंगर बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह अलीगढ़, नरेन्द्र भाटी बुलंदशहर सीट शामिल है।

उन्नाव विधान परिषद सीट के लिए हो रहे मतदान में 10 बजे तक कुल 25.86 प्रतिशत मतदान हुआ। लखनऊ में करीब 37 प्रतिशत और उन्नाव में करीब 21.15 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सुबह 10 बजे तक आगरा में 28.41 और फिरोजाबाद में 29.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों जिलों में कुल 3922 मतदाता हैं। 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। आगरा में कुल 2323 मतदाता है जिसमें 660 मतदाताओं ने वोट किया है। फिरोजाबाद में कुल 1599 मतदाता हैं। जिसमें 665 ने अपने मताधिकार का अभी तक प्रयोग किया है।

गोरखपुर में मतदान करने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि,लगभग 4 दशक के बाद एक सत्तारूढ़ दल विधान परिषद में बहुमत प्राप्त करेगा। उन्‍होंने कहा क‍ि एंटी भू माफि‍या टास्‍क फोर्स भू माफियाओं से कब्‍जा की गई जमीन वापस ले रहा है। हम अतिक्रमित भूमि पर गरीबों की झोंपड़ियों को तब तक नहीं गिराएंगे जब तक हम उनका पुनर्वास नहीं करते।

यह भी पढ़ें-

राज्यपाल कोटे से मुझे विधान परिषद सदस्य मनोनीत न करें राज्यपाल: शेट्टी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,334फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
186,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें