22 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमदेश दुनियाअमेरिका के लिए भारत 'बेहद रणनीतिक साझेदार'!

अमेरिका के लिए भारत ‘बेहद रणनीतिक साझेदार’!

इंडो-पैसिफिक में ट्रंप प्रशासन की चीन नीति पर अमेरिका का बयान

Google News Follow

Related

वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में ‘बेहद रणनीतिक साझेदार’ करार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित किया है। यह बयान उस समय आया है जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं और वहां क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लिविट ने एक सवाल के जवाब में कहा, “भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक बेहद रणनीतिक साझेदार बना हुआ है, और राष्ट्रपति ट्रंप का प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छा संबंध है, और यह आगे भी बना रहेगा।”

लिविट का यह बयान उस वक्त आया है जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार(30 जून) को संयुक्त राष्ट्र में ‘आतंकवाद की मानवीय लागत’ विषय पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य राज्य प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जागरूकता फैलाना है।

इस बीच, यह भी सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया है, जिसे ट्रंप ने स्वीकार कर लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह संवाद कनाडा में आयोजित जी-7 सम्मेलन के दौरान हुआ।

मिस्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, “क्वाड की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया। इसे स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे भारत आने को लेकर उत्साहित हैं।”

प्रेस सचिव लिविट ने एक अन्य सवाल के जवाब में यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत और अमेरिका एक व्यापार समझौते के बेहद करीब हैं, और यह अब भी सही है। मैंने वाणिज्य सचिव से हाल ही में इस विषय पर बात की, जो राष्ट्रपति के साथ ओवल ऑफिस में थे। वे इन समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैं, और आप जल्द ही राष्ट्रपति व उनकी व्यापार टीम से इस पर आधिकारिक घोषणा सुनेंगे।”

क्वाड (QUAD) समूह — जिसमें अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं — का उद्देश्य एक स्वतंत्र, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देना है। यह गठबंधन 2004 की हिंद महासागर सुनामी के बाद मानवीय सहयोग से शुरू हुआ था और अब यह सामरिक साझेदारी में बदल चुका है। व्हाइट हाउस की टिप्पणी इस बात को स्पष्ट करती है कि अमेरिका चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच भारत को अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं में शीर्ष स्थान पर रखता है।

यह भी पढ़ें:

आखिर क्यों कम फिल्में करते हैं विक्रांत मैसी? एक्टर ने दी जानकारी!

गिरिराज सिंह का हमला : लालू ने वंशवाद, तेजस्वी कर रहे मजहबी सियासत!

अलीगढ़ में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, घंटी-घुंघरू की बढ़ी मांग!

टैरिफ डेडलाइन से पहले भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का हो सकता ऐलान!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,564फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें