24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाकौन है वेंकट? जिसको PM मोदी ने गले लगाकर कहा-प्रतिभा का पावर...

कौन है वेंकट? जिसको PM मोदी ने गले लगाकर कहा-प्रतिभा का पावर हाउस     

वारंगल में ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट की. जिसको पीएम मोदी ने गले लगाकर उनकी तारीफ़ की। 

Google News Follow

Related

शनिवार को पीएम मोदी तेलंगाना के दौरे पर थे। जहां उन्होंने राज्य को 6000 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। उन्होंने यहां भद्रकाली मंदिर भी गए और गौमाता को चारा खिलाया। लेकिन पीएम मोदी की इस दौरे पर जाने के बाद जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह वारंगल में ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट की. जिसको पीएम मोदी ने गले लगाकर उनकी तारीफ़ की।इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट को प्रतिभा का पावर हाउस बताया।

दरअसल, कामिसेट्टी वेंकट ऑटिज्म से पीड़ित है। कामिसेट्टी वेंकट ने पीएम मोदी को “आरआरआर” फिल्म का गाना नाटू नाटू गाकर सुनाया और उस डांस भी किया। जिस पीएम मोदी ने कामिसेट्टी वेंकट के गायन की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने अपनी विकलांगता को अपने गायन के करियर में आड़े नहींआने दिया।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा है कि ” अभूतपूर्व कामिसेट्टी वेंकट प्रतिभा और युवा ऊर्जा का पावर हाउस है। इन्होने ऑटिज्म को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और गायन में लगे रहे। उन्होंने नाटू नाटू गाया और डांस किया। मै उनके धैर्य को सलाम करता हूं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने तेलंगाना  में शनिवार को 6,100 करोड़ रूपये की परियोजना की सौगात दी। पीएम मोदी ने वारंगल में भद्रकाली मंदिर भी गए और यहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने  एक जनसभा को सम्बोधित किया। जहां उनकी मुलाकात कामिसेट्टी वेंकट से हुई। जब कामिसेट्टी वेंकट ने पीएम मोदी के सामने अपनी प्रतिभा दिखाया तो वे उसकी तारीफ़ करते हुए  उन्हें गले गलाया और वेंकट की हौसला अफजाई की।

ये भी पढ़ें   

 

INDW vs BANWT20: भारत की महिला टीम ने बांग्लादेश को 114 रनों पर रोका

सामने आया एवरेज सैलरी सर्वे का आंकड़ा, राज्‍यों में टॉप पर यूपी

भारतीय नौसेना को मिलेगा राफेल एम, PM मोदी के फ्रांस यात्रा के दौरान हो सकती है डील!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें