कौन है शरद पवार के पीछे बैठने वाली लड़की, जिसे NCP का फायरब्रांड कहा जा रहा  

शरद पवार मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर और कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया कि एनसीपी समर्थकों के भावनाओं को देखते हुए वे अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।  इस वक्त उनके पीछे  बैठी लड़की चर्चा के केंद्र थी कि आखिर वह कौन है.     

कौन है शरद पवार के पीछे बैठने वाली लड़की, जिसे NCP का फायरब्रांड कहा जा रहा  

शरद पवार जब शुक्रवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान किया तो उस समय एक चेहरा सभी के नजरों में था। सब ओर एक ही चर्चा थी कि आखिर यह लड़की कौन है। एनसीपी की राजनीति में यह चेहरा पहली बार देखा गया। सबसे बड़ी बात यह है कि इस महत्वपूर्ण मौके पर शरद पवार ने उस लड़की को अपने पीछे क्यों बैठाया ? जो मीडिया में चर्चा का विषय रही। तो आइये जानते हैं कि आंखों पर मोटा चश्मा लगाए, मोदी जाकेट पहने और बॉब काट में थी।

हरियाणा के एनसीपी स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष: गौरतलब है कि शुक्रवार को जब शरद पवार मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर और कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया कि एनसीपी समर्थकों के भावनाओं को देखते हुए वे अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। हालांकि, सभी को यह मालूम था कि शरद पवार पलटी मार सकते हैं। लेकिन जिस तरह यह लड़की शरद पवार के पीछे बैठी थी, उससे मीडिया में कुतुहल पैदा हो गया था। इस लड़की का नाम सोनिया दुहान है और वर्तमान में हरियाणा के एनसीपी स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष हैं।
एनसीपी का जेम्स बांड: कहा जा रहा है कि सोनिया दुहान शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद से ही उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए मना रही थी। चार दिन तक दुहान बंद कमरे में शरद पवार को मनाती रही की आप पार्टी की कमान न  छोड़े। साथ ही वे मीडिया को भी बता रही थीं कि शरद पवार हैं तो एनसीपी है। शरद पवार ही एनसीपी की शक्ति हैं। उनका कोई विकल्प नहीं है। मीडिया में उन्हें एनसीपी का जेम्स बांड कहा जाता है।
शिंदे गुट को घर वापसी का पाठ पढ़ाने पहुंची थी: बताया जा रहा है कि जब शिवसेना से शिंदे गुट ने बगावत कर दी थी तो दुहान महाविकास अघाड़ी को बचाने के लिए गुवाहाटी से गोवा पहुंची थी। लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाई थीं। कहा जा रहा है कि दुहान उस समय शिंदे गुट के सामर्थकों को घर वापसी का पाठ पढ़ाने पहुंची थी। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं पाई थी। जिसके बाद महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। उस समय भी दुहान चर्चा में आई थी लेकिन आपाधापी में मीडिया में उनको इतनी अटेंशन नहीं मिल पाई थी।

एनसीपी की शाइनिंग सुपरस्टार नेता: इतना ही नहीं जब 2019 में अजित पवार बीजेपी के साथ अस्सी घंटे की सरकार बनाई थी। उस समय भी दुहान पार्टी के संकट काल में बड़ा काम किया था। तब गुरुग्राम के एक होटल में एनसीपी के चार विधायकों को रखा गया था। उस समय भी दुहान विधायकों को समझबूझ कर मुंबई ले आई थी। कहा जा रहा है कि दुहान एनसीपी की शाइनिंग सुपरस्टार नेता है। बता दें कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने अब पार्टी नए लोगों को आगे करने की भी बात कहे थे। ऐसे में देखना होगा कि दुहान को कौन सा बड़ा पद दिया जाता है। वैसे दुहान जंतर मंतर पर पहलवानों दवरा किये जा रहे आंदोलन में भी शामिल हो चुकी हैं।


ये भी पढ़ें 

 

सनी देओल के बेटे करण की कौन है दुल्हनिया, बिमल रॉय से क्या संबंध       

मणिपुर हिंसा की चपेट में ​फंसे ​​महाराष्ट्र के 22 छात्र, ​CM​​ शिंदे ने ​निकालने​ के उठाये कदम! ​​

एनसीपी में शामिल होंगे संजय राउत, नीतेश राणे ​का दावा!

मिमिक्री के अलावा और क्या कर सकते हैं राज ठाकरे? अजित पवार ने उड़ाया मजाक​

Exit mobile version