हरियाणा में अचानक मिली हार से कांग्रेस को बड़ा सदमा लगा है। दरम्यान रिव्यू मीटिंग में ‘फैक्ट फाइंडिंग समिती’ के द्वारा हरियाणा चुनाओं और कांग्रेस की नीतिओं की समीक्षा करने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है। इसी पर बात करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अपने एएनआई को दिए वक्तव्य में उन्होंने राहुल गांधी को हरियाणा की हार का जिम्मेदार माना है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से राहुल गांधी द्वारा लिए सभी निर्णयों की समीक्षा करने की मांग की है।
बता दें की हरियाणा की हार में कांग्रेस की नीतिओं पर इसी मीटिंग में बात करते हुए राहुल गांधी ने नाम लिए बिना भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा था। मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा कुछ नेताओं ने पार्टी के हितों से बढ़कर निजी हितों को प्राथमिकता दी, जिस कारण जीतने की कगार पर खड़ी कांग्रेस को हर का स्वाद चखना पड़ रहा है। यह बात साफ है की राहुल गांधी का रुख भूपिंदर हुड्डा के तरफ था। इसी के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमिटी के गठन का निर्णय लिया गया!
इसी बात पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीधा राहुल गांधी पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, “कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह राहुल गांधी हैं, पार्टी के नेता या कार्यकर्ता नहीं। राहुल गांधी के आसपास नौकरों का जमावड़ा है। कांग्रेस में कभी कद्दावर नेता हुआ करते थे, लेकिन आज वह नौकरों की पार्टी है। ये नौकर कांग्रेस के बड़े नेताओं का अपमान करते हैं। पिछले 15 सालों से कांग्रेस पार्टी का हर फैसला राहुल गांधी ही लेते आए हैं। उन सभी निर्णयों की समीक्षा करने का समय आ गया है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लियाकार्जुन खड़गे से अनुरोध करता हूं कि वह अपने फैसलों की समीक्षा के लिए पार्टी की कार्य समिति की बैठक बुलाएं।”