27 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमधर्म संस्कृतिधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में 220 हिंदुओं की हुई घर वापसी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में 220 हिंदुओं की हुई घर वापसी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अंदाज से विरोधियों पर निशाना साधा।

Google News Follow

Related

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में चल रहे नवकुंडीय अन्नपूर्णा महायज्ञ का रविवार को समापन हुआ। वहीं इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ईसाई धर्म अपना चुके करीब 220 लोगों की सनातन धर्म में वापसी कराई। इस दौरान शास्त्री ने आशीर्वाद स्वरूप सभी को पीली पट्टिका पहनाई और माथे पर तिलक लगाया। हिंदू जागरण मंच के लोग इन लोगों को बागेश्वर धाम लेकर पहुंचे थे।

वहीं ईसाई से हिंदू धर्म ने वापसी करने वालों ने बताया कि वह मिशनरी के लालच और प्रलोभन में ईसाई बन गए थे। लेकिन मिशनरियों ने घर देने का जो वादा किया था, उसे उन्होंने पूरा नहीं किया। अब वह सनातन धर्म में वापस अपनी मर्जी से आए हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस अवसर सभी को संबोधित करते हुए कहा, भूल सबसे होती है। आप लोगों से यही प्रार्थना है कि शनिवार-मंगलवार हनुमान मंदिर जाना शुरू करें। उन्होंने कहा कि हम किसी भी पंथ के विरोधी नहीं, लेकिन सनातन धर्म से कट्टर हैं। उन्होंने फिर कहा कि विश्व में केवल एक ही धर्म है और वह है सनातन धर्म, बाकी सब पंथ हैं।

बता दें कि लेकिन इस मौके पर देशभर से आए संतों, हजारों भक्तों और मीडिया के सामने मंच पर दो सौ से ज्यादा लोगों की घर वापसी करा कर धीरेंद्र शास्त्री ने अपना संदेश और साफ कर दिया कि वो यहीं नहीं रुकने वाले हैं। संतों के साथ धीरेंद्र शास्त्री ने रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग उठाई है। जिसकी एक चौपाई पर पिछले दिनों तमाम विवाद खड़े हुए थे। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आशीर्वाद के अलावा कोई भी राजनीतिक पार्टी हमसे अपेक्षा मत करना।

वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बागेश्वर धाम में धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 125 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने के वास्ते प्रार्थना करने के लिए एक ‘यज्ञ’ भी आयोजित किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए थे।

ये भी देखें 

प्रयागराज पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, साधु संतों से मुलाक़ात कर हिन्दू राष्ट्र….  

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,222फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें