31 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमधर्म संस्कृति‘ओनली फॉर मुस्लिम’ नीति के आरोपों पर डीएम ने शुरू कराई जांच,...

‘ओनली फॉर मुस्लिम’ नीति के आरोपों पर डीएम ने शुरू कराई जांच, तीन अफसरों की कमेटी गठित!

अब्दुल्ला रेजीडेंसी विवाद

Google News Follow

Related

हापुड़ रोड स्थित अब्दुल्ला रेजीडेंसी कॉलोनी को लेकर छिड़ा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। योगी सरकार में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की ओर से जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते हुए तीन अधिकारियों की जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, आवास विकास परिषद के एसई और पुलिस क्षेत्राधिकारी को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सदर तहसील की टीम भी मौके पर पहुंच गई और कॉलोनी का निरीक्षण शुरू कर दिया।

कॉलोनी पर आरोप है कि यहां धार्मिक आधार पर भेदभाव किया जा रहा है और हिंदू खरीदारों को प्लॉट नहीं बेचे जा रहे। इसके अलावा, कॉलोनी के मानचित्र और परिसर में रखे मॉडल के अनुसार, भीतर एक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव भी सामने आया है। इन आरोपों ने प्रशासन और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने जिलाधिकारी को भेजी चिट्ठी में इस मामले पर गंभीर सवाल उठाते हुए तत्काल जांच की मांग की थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “यदि आरोप सही पाए गए और कॉलोनी में खामियां सामने आईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछली सरकारों में अपराधियों और गैंगस्टरों को संरक्षण दिया जाता था, लेकिन योगी सरकार में अपराधियों और माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। धार्मिक आधार पर किसी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

तोमर ने यह भी आरोप लगाया कि इस कॉलोनी का संबंध नोएडा के एक बिल्डर और कथित तौर पर एक कुख्यात गैंगस्टर से जोड़ा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला कॉलोनी लगभग 22,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही है। यहां 78 विला बनाए जा रहे हैं, जबकि 3,020 वर्ग मीटर क्षेत्र को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए चिह्नित किया गया है। अधिकांश प्लॉट बिक चुके हैं, लेकिन खरीदारों की संख्या और उनके समुदाय को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। कॉलोनी का संचालन रिटायर्ड मेजर जनरल जावेद और महेंद्र गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।

धार्मिक आधार पर प्लॉट बिक्री को लेकर उठे इस विवाद ने न सिर्फ प्रशासन, बल्कि स्थानीय राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि अब्दुल्ला रेजीडेंसी पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है।

यह भी पढ़ें:

सहार एयरपोर्ट और नायर अस्पताल को मिला बम धमकी वाला ईमेल, जांच शुरू

2025 का चंद्रग्रहण: आज रात दिखेगा ‘ब्लड मून’, जानें कब और कहां देखें!

ट्रंप का चुपके से शी जिनपिंग से मुलाकात का प्लान, साऊथ कोरिया दौरे की योजना हुई उजागर !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें