26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमधर्म संस्कृतिरामप्पा मंदिर-धोलावीरा को मिला वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा, जानें इनके बारे...

रामप्पा मंदिर-धोलावीरा को मिला वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा, जानें इनके बारे में

अब तक भारत में 40 ऐसी साइटें हैं जिन्हें विश्व धरोहर घोषित

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। यूनेस्को ने मंगलवार को गुजरात में स्थित धोलावीरा को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया। धोलावीरा अपनी अनूठी विरासत के लिए प्रसिद्ध हैं, यहां हड़प्पा सभ्यता के अवशेष पाए जाते हैं। बता दें कि इससे पहले रविवार को तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया था। यह 13 वीं सदी का मंदिर है जिसे काकात्य वंश के राजाओं ने बनवाया था। अब तक भारत में 40 ऐसी साइटें हैं जिन्हें विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है।
Dholavira: A Harappan City, in #India , just inscribed on the @UNESCO #WorldHeritage List. Congratulations!
https://en.unesco.org/whc #44WHC
-UNESCO,@UNESCO
भारत में कुल 40 साइट्स: मंगलवार को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज कमिटी के 44वें सेशन में धोलावीरा को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का टैग दिए जाने का फैसला लिया गया। इससे पहले रविवार को तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को भी यही दर्जा मिला था। रामप्पा मंदिर को काकात्य वंश के राजाओं ने बनवाया था।  अब भारत में कुल ऐसी 40 साइट्स हैं, जिन्हें वर्ल्ड हेरिटेज का टैग मिल चुका है। यूनेस्को के मुताबिक किसी ऐसी विरासत को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया जाता है, जो संस्कृति और प्राकृतिक महत्व की हो। इसके अलावा किसी भी देश की संस्कृति की झलक देने वाली और भविष्य में भी मानव समाज को प्रेरित करने वाली जगहों को यह दर्जा दिया जाता है।
गुजरात में 4 वर्ल्ड हेरिटेज: गुजरात में धोलावीरा समेत अब कुल 4 वर्ल्ड हेरिटेज साइट हैं। धोलावीरा के अलावा पावागढ़ में स्थित चंपानेर, पाटन और अहमदाबाद में रानी की वाव को भी वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा मिल चुका है।
कहां है धोलावीरा: कच्छ के खडीर में स्थित धोलावीरा लगभग पांच हजार साल पहले विश्व का प्राचीन महानगर था। इस द्वीप के समीप ही ‘सुर्खाव’ शहर स्थित है। धोलावीरा गांव ‘खडीर द्वीप’ की उत्तरी-पश्चिमी सीमा पर बसा है। धोलावीरा पुरास्थल की खुदाई में मिले अवशेषों का प्रसार ‘मनहर’ एवं ‘मानसर’ नामक नालों के बीच में हुआ था। धोलावीरा नामक हड़प्पाई संस्कृति वाले इस नगर की योजना समानांतर चतुर्भुज के रूप में की गयी थी। इस नगर की लम्बाई पूरब से पश्चिम की ओर है। नगर के चारों तरफ एक मज़बूत दीवार के निर्माण के साक्ष्य मिले हैं। नगर के महाप्रसाद वाले भाग के उत्तर में एक विस्तृत सम्पूर्ण एवं व्यापक समतल मैदान के अवशेष मिले हैं। इसके उत्तर में नगर का मध्यम भाग है जिसे ‘पुर’ की संज्ञा दी गई थी। इसके पूर्व में नगर का तीसरा महत्त्वपूर्ण भाग स्थित है जिसे ‘निचला शहर’ या फिर ‘अवम नगर’ कहा जाता है।
रामप्पा मंदिर: तेलंगाना में स्थित काकतीय रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल करने के बाद पीएम मोदी और संस्कृति मंत्री ने तेलंगाना के लोगों को बधाई दी। बता दें कि रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में किया गया था और इसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया है। सरकार ने 2019 के लिए यूनेस्को को इसे विश्व धरोहर स्थल के तौर पर मान्यता देने का प्रस्ताव दिया था। रामप्पा को मंदिर निर्माण में 40 साल का समय लगा था। छह फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर बने इस मंदिर की दीवारों पर महाभारत और रामायण के दृश्य अंकित हैं। मंदिर में भगवान शिव के वाहन नंदी की एक विशाल मूर्ति भी है, जिसकी ऊंचाई नौ फीट है।

file photo

Just inscribed as @UNESCO #WorldHeritage site: Kakatiya Rudreshwara (Ramappa) Temple, Telangana, in #India . Bravo!
https://en.unesco.org/whc #44WHC
UNESCO, @UNESCO

पीएम मोदी ने दी बधाई: पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “सभी को बधाई, खासकर तेलंगाना की जनता को। प्रतिष्ठित रामप्पा मंदिर महान काकतिया वंश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है। मैं आप सभी से इस शानदार मंदिर के परिसर में जाने और इसकी भव्यता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का आग्रह करता हूं।”Excellent! Congratulations to everyone, specially the people of Telangana.
The iconic Ramappa Temple showcases the outstanding craftsmanship of great Kakatiya dynasty. I would urge you all to visit this majestic Temple complex and get a first-hand experience of it’s grandness.
-Narendra Modi, @narendramodi
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट किया, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यूनेस्को ने तेलंगाना के वारंगल के पालमपेट में स्थित रामप्पा मंदिर को विश्व धरोहर स्थल के तौर पर मान्यता दी है। तेलंगाना के लोगों की तरफ से, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके मार्गदर्शन और हिमायत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। ”
It gives me immense pleasure to share that @UNESCO  has conferred the World Heritage tag to Ramappa Temple at Palampet, Warangal, Telangana.
On behalf of the nation, particularly from people of Telangana, I express my gratitude to Hon PM @narendramodi for his guidance & support.-G Kishan Reddy, @kishanreddybjp

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें