आसाम: करीमगंज के स्कूल में छात्रा की कॉपी में सरस्वती और भारत माँ चित्र देख टीचर ने डांटा !

लोंगो ने सीएम हिमांता बिस्वा सरमा को टैग करते हुए न्याय करने की बात की है। 

आसाम: करीमगंज के स्कूल में छात्रा की कॉपी में सरस्वती और भारत माँ चित्र देख टीचर ने डांटा !

Assam: Teacher scolded girl after seeing picture of Saraswati and Mother India in her notebook in Karimganj school!

आसाम के करीमगंज में कथित स्कूल की छात्रा के कॉपी में सरस्वती और भारत माँ की प्रतिमा होने से टीचर ने छात्र को डांटने और मारने की घटना सामने आयी है। इस घटना के बाद छात्रा के परिजन और स्थानिक हिंदुओं में असंतोष है। घटना के बाद अब तक टीचर पर स्कूल प्रशासन या स्थानिक प्रशासन द्वारा कोई भी कारवाई नहीं हुई है।

घटना आसाम के बांग्लादेश से सटे जिला करीमगंज की बताई जा रही है। जहां लातु के लातु एल. पी. स्कुल में कथित कक्षा 3 की छात्र की कॉपी में भारत माँ और सरस्वती का चित्र देख टीचर भड़क उठी और छात्रा को दंडित किया। घटना में टीचर का नाम बेगम रिझवाना कहा गया है, जिसके बाद माहौल और भी बिगड़ने की आशंका बताई जा रही है।

स्थानिकों और विद्यार्थियों के परिजनों में टीचर के दुर्व्यवहार पर कोई भी करवाई न करने से असंतोष का माहौल है। घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा में स्थान बनाया है, जिसके बाद लोंगो ने सीएम हिमांता बिस्वा सरमा को टैग करते हुए न्याय करने की बात की है।

यह भी पढ़ें:

आसाम: करीमगंज के स्कूल में छात्रा की कॉपी में सरस्वती और भारत माँ चित्र देख टीचर ने डांटा !

पाकिस्तानियों से सालों के जुल्म का बदला लेती ‘ बलूच लिबरेशन आर्मी ‘ !

Exit mobile version