31.3 C
Mumbai
Monday, October 7, 2024
होमधर्म संस्कृतिपालकी समारोह के लिए जिला प्रशासन तैयार; जिला कलेक्टर द्वारा पालखी मार्ग...

पालकी समारोह के लिए जिला प्रशासन तैयार; जिला कलेक्टर द्वारा पालखी मार्ग का निरीक्षण!

पालकी समारोह के लिए ग्रामीण तीर्थक्षेत्र विकास योजना व जिला योजना समिति के माध्यम से मंजूर किए गए फंड में से 17 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं|

Google News Follow

Related

जिला प्रशासन संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज पालखी समारोह के लिए तैयार है और पालकी मार्ग पर तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं स्थापित की गई हैं। जिला कलेक्टर जितेन्द्र डूडी ने आज इस पालखी समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी याश्नी नागराज, वाई के प्रांतीय अधिकारी राजेंद्र जाधव, फलटण के प्रांतीय अधिकारी सचिन ढोले, फलटण के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल धस, तहसीलदार डॉ. अभिजीत जाधव, जिला सर्जन डॉ. युवराज करपे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश खालिपे, जल एवं स्वच्छता विभाग के उप मुख्य अधिकारी क्रांति बोराडे, सहायक पशुपालन आयुक्त विजय पवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे|

आगामी संत ज्ञानेश्वर एवं संत तुकाराम महाराज पालकी समारोह अच्छी तरह संपन्न हो सके तथा वारकरियों को उत्तम सेवा प्रदान किए जाने हेतु जिला परिषद प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है|इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण समिति गठित की गई है|यह जानकारी जिला परिषद के सीईओ संतोष पाटिल ने पत्रकार परिषद में दी|यहां एडीशनल सीईओ चंद्रकांत वाघमारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे|

जिला परिषद द्वारा स्वच्छता, स्वास्थ्य, वाटर सप्लाई आदि सेवाएं वारकरियों को उपलब्ध कराई जाएंगी|पालकी समारोह के लिए ग्रामीण तीर्थक्षेत्र विकास योजना व जिला योजना समिति के माध्यम से मंजूर किए गए फंड में से 17 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं|

पालखी मार्ग पर यात्रियों के लिए सभी अच्छी सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी स्थानों पर सुविधाएं कहां उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी देने वाले बोर्ड और डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएं। साथ ही पालखी मार्ग स्थित सभी होटलों और मंगलकार्यालयों के शौचालयों को आगंतुकों के लिए खुला रखने का आदेश दिया जाए​|इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि पालखी मार्ग पर हर गांव में शौचालय निर्माण के लिए जगह तय की जाये​|​​इस अवसर पर कलेक्टर श्री डूडी ने लोनंद, नीरा स्नान, तारडगांव, फलटन में पालकी अड्डों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें-

आज से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून, दिल्ली में पहला मामला दर्ज!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,359फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
180,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें