महाराष्ट्र के कणकवली विधानसभा क्षेत्र से हाल में विधायक बने नितेश राणे की ओर से अजमेर दरगाह केस पर बड़ा बयान आया है। अजमेर के ख्वाजा दरगाह पर हिंदू पक्ष की तरफ से दायर की गई याचिका को स्वीकृत करने के लिएभाजपा विधायक नितेश राणे ने कोर्ट के लिए आभार प्रगट किया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य नारायण राणे के बेटे और कनकवली के विधायक ने एक वीडिओ जारी करते हुए कहा है की, हमारे हिन्दूराष्ट्र में सभी भूमि हिन्दुओ की है। उन्होंने कहा, “हमारे हिंदूराष्ट्र में हर एक जमीन पर अधिकार सिर्फ हमारे हिंदू समाज का है। अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर है यह जो दावा हमारे हिंदू पक्ष ने रखा था, उस एप्लिकेशन को कोर्ट ने स्वीकारा है, इसका में स्वागत करता हूँ। जो हमारे हिंदू समाज का था वो हमारे हिंदू समाज का होकर रहेगा, इतना विश्वास में व्यक्त करता हूं।”
यह भी पढ़ें:
“बांग्लादेश के हिंदुओं को मौत का सामना करना पड़ा”
हरिहर मंदिर विवाद: जमा मस्जिद का सर्वे पूरा, जांच के लिए कोर्ट कमिश्नर ने मांगे दस दिन !
कासिम ने हिंदू बनकर की शादी, अब धर्म परिवर्तन के लिए बना रहा दबाव!
बता दें की, पिछले दिनों हिंदू समाजसेवी विष्णु गुप्ता ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए दावा किया था की अजमेर दरगाह असल में शिव मंदिर था जिसे तोड़कर दरगाह बनाया गया। कोर्ट ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए याचिका स्वीकार की है, साथ ही सभी पक्षों को नोटीस भेजकर अगली सुनवाई में तलब किया है।