2 अक्टूबर को मुंबई में दशहरा, विजयदशमी और नवरात्रि की भव्य धूम भी देखने को मिलेगी। इस दिन एक साथ कई बड़े धार्मिक और राजनीतिक आयोजन होने वाले हैं। इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने करीब 19,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात करने का निर्णय लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) के अधीन होगी और पुलिस कमिश्नर स्वयं इन तैयारियों की निगरानी करेंगे। तैनात बल में 7 अतिरिक्त आयुक्त, 26 डीसीपी, 52 एसीपी, 2,890 पुलिस अधिकारी और 16,552 कॉन्स्टेबल शामिल होंगे। इसके अलावा SRPF, रैपिड रिस्पॉन्स टीमें, रायट कंट्रोल यूनिट, डेल्टा फोर्स, कॉम्बैट यूनिट्स, होम गार्ड्स, BDDS (बम निरोधक दस्ते) और डॉग स्क्वॉड्स को भी संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद किया गया है।
इस बार दशहरे की सबसे बड़ी सियासी जंग भी देखने को मिलेगी। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना गुट का वार्षिक दशहरा रैली गोरगांव के NESCO सेंटर में होगी, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) अपनी परंपरागत रैली दादर के शिवाजी पार्क में आयोजित करेगी। इन दोनों स्थलों पर लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है, ऐसे में भीड़ प्रबंधन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।
इसके साथ ही देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रैलियां भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होंगी। ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर बदलाव और डायवर्जन की घोषणा की है ताकि जुलूस और आमजन के यातायात में कोई बाधा न आए।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना 100 या 112 हेल्पलाइन पर दें और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें।
मुंबई पुलिस की यह तैयारियां दिखाती हैं कि किस तरह एक ही दिन पड़ रहे धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों को संभालने के लिए व्यापक समन्वय और सतर्कता की जरूरत है। 2 अक्टूबर को मुंबई के लिए सुरक्षा और उत्सव दोनों की असली परीक्षा होने वाली है।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र:- मेहकर में 1.43 करोड़ का गुटखा जब्त, बड़ी कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार!
प्रियंका गांधी ने महानवमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं!
आरबीआई ने आईपीओ लोन लिमिट बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति निवेशक किया!



