26 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमधर्म संस्कृतिMumbai: पोथी पूजन के साथ ऑनलाइन भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ शुरू

Mumbai: पोथी पूजन के साथ ऑनलाइन भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ शुरू

भागवत पोथी की पूजा कर विराजित किया शीतल कारूलकर ने

Google News Follow

Related

मुंबई। गत कुछ महीनों में कोरोना महामारी में कई लोगों ने अपने स्वजनों को खोया है। कारण उनकी सेवा, अग्नि संस्कार, अस्थि विसर्जन, श्राद्ध-तर्पण इत्यादि धार्मिक क्रियाएं न कर पाने से परिवार जन व्यथित हैं। उनके परिवार के बीच मानसिक सकारात्मकता निर्माण करने हेतु सत्कर्म परिवार के तत्वाधान में वैश्विक सामूहिक ऑनलाइन श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन हुआ है।

पूज्यश्री भूपेन्द्रभाई पंड्या जी के नेतृत्व में 17 से 23 जुलाई शाम सायं 4 से 7 के बीच मनोरथी : केडिला फार्मास्युटिकल्स परिवार एवं डॉ. राजीवभाई मोदी : स्व. शीलाबहन इंद्रवदन मोदी के श्रेयार्थ इस दिव्य एवं ऐतिहासिक अनुष्ठान चलेगा। आज शनिवार को पहले दिन यह दिव्य ग्रंथ माथे पर उठाकर मंच तक ले जाने का सौभाग्य शीतल कारूलकर को मिला। श्रीमद् भागवत का ग्रंथ मंच पर विराजित कर शीतल कारूलकर ने पूजा अर्चना की । भागवत पोथी पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हुआ।

कथा आरंभ से पूर्व शीतल कारूलकर ने सिर पर भागवत पोथी धारण कर कथा स्थल तक ले गईं, भागवत पोथी की पूजा कर विराजित किया। हिंदू धर्म में भगवान की पूजा अर्चना करने का प्रावधान है। ईश्वर की कृपा और पूजा का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए श्रद्धा और विश्वास के साथ पोथी की पूजा व मंच पर विराजमान गुरूजी की पूजा शीतल कारूलकर ने की। 7 दिवसीय यह भागवद कथा पारायण विश्व रिकार्ड बनाने वाला है।

आपको भी मौका है इस धार्मिक कार्य से जुडने का। क्या आप इस कथा पारायण से जुड़ा कोई संदेश भेजना चाहते है तो 5 मिनट या कमी समय का वीडियो या आप के भाव व्यक्त करने वाला कोई सुंदर पत्र लिख कर भेज सकते हैं satkarmaparivar@gmail.com इस मेल पर। आप के वीडियो YouTube live प्रसारित किये जाएंगे। कार्यक्रम की पुरी रिकार्डिंग संस्कार चॅनेल पर प्रसारित होगी। तो आप भी जुडिए इस धार्मिक आयोजन में जो एक विश्व रिकार्ड बनने वाला है। दुनिया के पांच खंडों के 2351 मान्यवर इस कार्यक्रम से यजमान के नाते जुड़े हैं। आप अपने भाव भक्ती को अर्पण कर आप भी जुड़ें । हरे कृष्ण, हरे कृष्ण। बोरिवली ईस्ट मुंबई।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें