उत्तर प्रदेश: हापुड़ में 45 परिवारों ने की घरवापसी !

45 परिवार के सभी 150 सदस्यों ने भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर गौरीशंकर गोत्र अपनाया है।

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में 45 परिवारों ने की घरवापसी !

Uttar Pradesh: 45 families returned home in Hapur!

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 45 परिवारों के 150 सदस्यों का सनातन धर्म में घरवापसी की है। सनातन धर्म स्वीकारने के बाद ‘सलमान खान’ अब ‘संसार सिंह’ बन गए हैं। सनातन धर्म में वापसी के बाद उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनके दादा-परदादा के खून में सनातन धर्म के ही संस्कार है।

जानकारी के अनुसार यह सभी परिवार पाकिस्तान के इस्लामाबाद के निवासी थे। 1947 में बंटवारे के बाद ये सभी दिल्ली आकर बसे। मुगलों के अत्याचारों से परेशान होकर इन्हें इस्लाम कबूलना पड़ा था। हालांकि अब उन्होंने सनातन धर्म में घरवापसी की है।

इन परिवारों ने 4 साल पहले ही हिंदू धर्म में वापस अपनाने का मन बनाया था। इस फैसले के लिए इन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा। तब से ही सनातन अपनाने की कोशिशों में जुटे थे। इसी बीच परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य का निधन हुआ, जिसके बाद बुधवार (11 दिसंबर) को परिवार के लोग बृजघाट गए और वहां उनकी अस्थियों को प्रवाहित कर गंगा स्नान कर अपने को शुद्ध किया और सनातन धर्म में वापसी की।

यह भी पढ़े:

क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई?

सेवा की भावना के साथ मंत्री पद की दूसरी पारी की शुरुआत – मंगल प्रभात लोढ़ा

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गिरफ्तार, कोर्ट में दायर की थी याचिका, नहीं काम आया कोई पैंतरा!

45 परिवार के सभी 150 सदस्यों ने भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर गौरीशंकर गोत्र अपनाया है। धर्म बदलने के बाद सलमान खान अब संसार सिंह के नाम से जाने जाएंगे। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के नाम संजू, सतीश, बलवान सिंह, राजेश और शशि रखे गए हैं। इन परिवारों ने हिंदू धर्म के अनुसार व्रत, त्योहार मनाने का फैसला लिया।

Exit mobile version