28 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सT-20 सीरीज: भारत ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में 38 रनों से...

T-20 सीरीज: भारत ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में 38 रनों से हराया

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में 38 रनों से हरा दिया। मैच में कप्तान शिखर धवन 46 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाये। जिसके जबाब में श्रीलंका की टीम ने 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने श्रीलंका पर 1-0 से बढ़त बना ली है।

मैच के बाद शिखर धवन ने कहा कि, ‘सूर्यकुमार एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम उनको बल्लेबाजी करते देख काफी मजे करते हैं। यहां तक कि इस मैच में उन्होंने मेरे ऊपर से प्रेशर भी कम किया और जिस तरह से वे पारी को अपने दिमाग में लेकर चलते हैं और फिर समय आने पर शॉट्स खेलते हैं, वह वाकई काबिले तारीफ है। इस मुकाबले में हम जानते थे कि स्पिन गेंदबाज हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे जो कि उन्होंने किया भी। भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और इस मैच में हमारी पूरी टीम आखिर तक एक साथ डटी रही। अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने भी इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इस मैच में श्रीलंका की तरफ से चरित असालंका ने 26 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि ओपनर आविष्का फर्नांडो ने 23 गेंदों में तीन चौकों के मदद से 26 रन बनाए। भारत ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और 15 रन के अंतराल में छह विकेट झटके।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें