इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने एक बार फिर से मुकाम हासिल किया है। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही धोनी की चेन्नई टीम 10 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात और चेन्नई के टीम में शुरू से ही कड़े मुकाबले थे। लेकिन गुजरात के नए गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने एक गलती कर दी। इस गलती की सजा पूरी टीम को भुगतनी पड़ी। ये गलती चेन्नई की बैटिंग के दौरान हुई। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे दर्शन ने दूसरे ओवर में पहला विकेट लिया। दर्शन के ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे। तब गुजरात की टीम चीयर कर रही थी, तभी अंपायर ने उसे ‘नो बॉल’ घोषित कर चौका दे दिया। उस वक्त ऋतुराज दो रन पर खेल रहे थे। इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए ऋतुराज ने 44 गेंदों में 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
173 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने सतर्क शुरुआत की। गुजरात ने पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए। इसके बाद स्पिनर महेश दीक्षाना और रवींद्र जडेजा को लगातार छह ओवर फेंके। लिहाजा गुजरात दो विकेट खोकर 41 रन ही बना सका। गुजरात पर रन-रेट बढ़ाने का दबाव बना रहा और रन बनाने के प्रयास में वे एक-एक करके छूटते जा रहे थे। जडेजा ने जहां 18 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं महेश दीक्षाना ने 28 रन देकर दो विकेट लिए और गुजरात 15 रन से हार गया।
ये भी देखें
इन चार टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह, जानें किसका दावा सबसे मजबूत
IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ के लिए मुकाबला, रेस में फिलहाल छह टीमें
IPL 2023: DC ने PBKS को 15 रन से हराया, पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल