24 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमस्पोर्ट्सएशिया कप विवाद पर अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान को करारा जवाब

एशिया कप विवाद पर अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान को करारा जवाब

भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं? इसपर गृह मंत्रालय का फैसला - अनुराग ठाकुर

Google News Follow

Related

अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होना है, लेकिन बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। हालांकि इसके बाद विवाद शुरू हो गया। जय शाह के बयान पर पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की आपात बैठक की मांग की है। इस विवाद पर गुरुवार, 20 अक्तूबर को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बयान देते हुए कहा कि इसका फैसला गृह मंत्रालय करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है। वनडे विश्व कप भारत में आयोजित किया जाएगा और पाकिस्तान सहित भाग लेने वाले देशों को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा और टूर्नामेंट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का फैसला गृह मंत्रालय लेगा क्योंकि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है। आगे कहा कि भारत एक खेल महाशक्ति है, जहां कई विश्व कप आयोजित किए गए हैं। वनडे विश्व कप भी अगले साल भारत में होगा और दुनिया भर की सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। भारत ने खेलों, विशेषकर क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है, इसलिए अगले साल विश्व कप का आयोजन किया जाएगा।

पीसीबी ने एसीसी से अपील कर कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल आपात बैठक बुलाकर इस मामले पर फैसला करे। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराता है तो पीसीबी भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने की मांग करेगा।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। उस समय एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ते चले गए और भारत कभी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गया। वहीं 2013 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनैतिक संबंध और खराब हो गए और यह दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज साबित हुई।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर को मेलबर्न में खेल जाएगा।  भारतीय टीम होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगी। दरअसल पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी थी। भारतीय टीम उसी हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।

ये भी देखें 

एशिया कप 2023 के लिए भारत नहीं करेगा पाकिस्तान की यात्रा

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें