23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमस्पोर्ट्सइंग्लैंड की जीत से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी

इंग्लैंड की जीत से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया।

Google News Follow

Related

मंगलवार, 1 नवंबर को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया और फिर इंग्लैंड ने भी न्यूजीलैंड को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव कर डाले। जिसके बाद अब अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में से कोई भी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। वहीं सेमीफाइनल के द्वार आयरलैंड के लिए लगभग पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इन तीनों के खाते में चार-चार मैच खेलने के बाद अब पांच-पांच प्वॉइंट्स हैं। इस मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड चार मैचों में पांच अंकों के साथ ही ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर आ गई है।

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और हेल्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से हेल्स ने 40 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 52 रन बनाये। उनका विकेट गिरने के बाद बटलर ने अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए 47 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ 73 रन की पारी खेली। बटलर और हेल्स ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 81 रन जोड़कर अपने टीम का स्कोर बढ़ाया।

इंग्लैंड ने 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिये थे, लेकिन न्यूजीलैंड ने आखिरी तीन ओवरों में चार विकेट गिराते हुए इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन पर लगाम सा लगा दिया। जिसमें लॉकी फर्ग्यूसन ने लायम लिविंगस्टन को 20 रन पर और बेन स्टोक्स को 8 रन पर आउट किया, जबकि टिम साउदी ने हैरी ब्रूक को सात रन पर पवेलियन भेजा। वहीं सैम करन ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर अपनी टीम को 179/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। डेवोन कॉनवे 9 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। फिन एलन 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। केन विलियमसन 40 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स नीशम 3 गेंद में 6 रन बना सके। ग्लेन फिलिप्स की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। क्योंकि अब उसे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला अपना मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इस मुकाबले के साथ ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम 180 रन बना लेती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल की रेस में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं।

वहीं अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम अपने-अपने मुकाबले सिर्फ एक रन से भी जीतते हैं, तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी, ऑस्ट्रेलिया लगभग 50 रन से जीतती है तो, उसका रन रेट बेहतर होगा और वह फिर इंग्लैंड या न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगा। हालांकि इन स्थितियों में आखिरी मैच सभी टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

ये भी देखें 

टी20 विश्व कप में भारत की पहली हार

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें