ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की चुनौती सेमीफाइनल में समाप्त होने से क्रिकेट प्रेमी निराश हैं| इसी बीच एक 16 साल के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में एक स्थानीय टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पारी खेली है और उनकी इस पारी की चर्चा फिलहाल हो रही है| इस खिलाड़ी का नाम तन्मय मंजूनाथ है। उन्होंने कर्नाटक में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में एकदिवसीय मैच में 407 रन बनाए हैं।
कर्नाटक के शिमोगा में सागर के रहने वाले तन्मय मंजूनाथ ने अंडर-16 टूर्नामेंट में अपनी इस पारी से सबका ध्यान खींचा है| 50 ओवर के इस मैच में तन्मय ने 165 गेंदों पर 407 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 48 चौके और 24 छक्के लगाए|
इस पारी के साथ उन्होंने क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| तन्मय मंजूनाथ सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। उन्होंने शिमोगा में खेले गए 50-50 ओवर के अंतर जिला टूर्नामेंट में यह तूफानी पारी खेली। सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए तन्मय ने भद्रावती एनटीसीसी के खिलाफ 407 रनों की यह रिकॉर्ड पारी खेली।
यह भी पढ़ें-
इस्लामिक संस्थान में गीता-उपनिषद की पढ़ाई, छात्र संस्कृत में करते हैं बात