पूनिया ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

पूनिया ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

टोक्यो ओलिंपिक में भारत के पास आज आखिरी दिन भी तीन इवेंट में मेडल लाने का मौका था, भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गोल्फर अदिति अशोक हैरान करते हुए तीन दिन तक मेडल लाने की दावेदारों में बनी हुई थी लेकिन आज आखिरी दिन वह मामूली अंतर से चूक गईं।  भारतीय फैंस आज नीरज चोपड़ा से भी ओलिंपिक मेडल की उम्मीद कर रहे होंगे जो कि जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच चुके हैं।

बजरंग पूनिया ने 8-0 से कजाकिस्तान के खिलाड़ी को मात दी और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. आज बजरंग पूरे रंग में दिखे, अटैक का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा. टोक्यो ओलिंपिक में रेसलिंग में यह भारत का दूसरा मेडल है.  इसके साथ ही भारत के 6 मेडल पूरे हो गए।

कजाकिस्तान के खिलाड़ी पर पैसिव क्लॉक लगाई गई और बजरंग को एक अंक मिला. वहीं इसके साथ ही बजरंग ने विरोधी को मैट के बाहर निकाला. पहले पीरियड के बाद बजरंग 2-0 से आगे है। आज बजरंग का अटैकिंग खेल दिखाई दे रहा है,बजरंग पूनिया और नियाजबेकोव साल 2019 में वर्ल्ड चैंपिनशिप के फाइनल आमने-सामने थे. यह मैच 9-9 से बराबरी पर था जिसके बाद नियाजबेकोव को विजेता घोषित करने पर बजरंग ने सवाल खड़े किए थे। वह मुकाबले के फैसले से सहमत नहीं थे।

Exit mobile version