रविवार (23 फरवर) को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले ने फिर एक बार पटखनी खाई। टॉस जीतकर बैटिंग का विकल्प चुनने के बावजूद पाकिस्तानी बॅट्समन कसी हुई भारतीय टीम के सामने मात्र 241 रनों का लक्ष्य रख पाए। वहीं भारत ने 4 विकेट खोकर पाकिस्तान के आसान लक्ष्य को हासिल किया। दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आलावा पाकिस्तानी फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी नाराज़ हुए है। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी के साथ पाकिस्तान के हार की असल वजह बताई है।
शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना वीडिओ अपलोड किया, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है की, “आप कह रहे होंगे में डिसअप्पोइंटेड होंगे, में बिलकुल डिसअप्पोइंटेड नहीं हूँ अभी…क्योंकि मुझे पता था क्या होना है आगे, जब आप 5 बॉलर्स लोगे, दुनिया 6 बॉलर्स खिला रही है…आप आलराउंडर लेकर जाते है 2 मुझे पता नहीं क्यों ? यह ब्रेनलेस और क्लूलेस क्रिकेट है,…बच्चों को अब क्या है? जैसी मैनेजमेंट है, वैसे बच्चे भी है। उनको नहीं पता होता के क्या करना है। इरादे तो और बात है इन्हें स्किल्स ही नहीं पता, इनके पास स्कीलसेट ही नहीं है। इनके पास रोहित, विराट या शुभमन की तरह स्कीलसेट नहीं है।”
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के स्कील्स की बात करते हुए मानों पाकिस्तानी क्रिकेट और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट पर धब्बा लगाया है। साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों के प्रदर्शन को नासमझी कहा है। दरम्यान भारत टूर्नामेंट में लगातार 2 मैच जीतकर टूर्नामेंट में 4 पॉइंट के साथ बढ़त बनाए हुए है, लेकीन चैम्पियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करने वाले पाकिस्तान की टीम 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होती दिख रही है।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: शिरसाट का दावा; “राऊत ने किससे कितने पैसे लिए इसकी लिस्ट हमारे पास!
महाराष्ट्र : शिंदे गुट नेता नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर लगाए गंभीर आरोप!
Mahakumbh: समाप्ति से पहले प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़; भारी ट्रैफिक जाम!
बता दें की रविवार के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में लौटते नजर आए, उनके बल्ले से 111 गेंदों में धुंआधार शतक भी निकला। वहीं ओपनिंग साझेदारी को बनाए रखने के लिए विराट कोहली ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सरहाना की। साथ ही श्रेयस ऐय्यर के साथ साथ साझेदारी करते हुए विराट कोहली ने मुकाबले को जीत के करीब लाया। दौरान श्रेयस ऐय्यर के बाद हार्दिक पांड्या भी कुछ ही देर में विकेट थमा गए, हालांकि आखिर में अक्सर पटेल के साथ मिलकर विराट ने अपना 82 वा शतक बनाया।