विवादों ने चेतन शर्मा की छीनी कुर्सी? जानिये पूरा मामला क्या है ?

मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

विवादों ने चेतन शर्मा की छीनी कुर्सी? जानिये पूरा मामला क्या है ?

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा ने भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किए थे। इसके बाद से ही वह लगातार विवादों में बने हुए थे। चेतन शर्मा ने अपने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

बता दें कि सात जनवरी 2023 को दूसरी बार चेतन शर्मा को भारतीय टीम की चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया था। इसके लगभग एक महीने बाद ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। वो दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं, लेकिन दोनों बार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं।

चेतन शर्मा ने एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्ते से लेकर खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने सहित कई मामलों पर गंभीर खुलासे किए। चेतन शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेते हैं और 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं होते हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। इस खुलासे के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भी जरूर कुछ अनफिट खिलाड़ी खेले होंगे, जिसका परिणाम टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मिली करारी हार के तौर पर चुकाना पड़ा।

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व कप्तान कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी। ऐसे में अगर बीसीसीआई का अध्यक्ष किसी कप्तान को पसंद नहीं करता है, तो स्वाभाविक तौर पर वह उसके लिए मुश्किलें खड़ी करेगा। चेतन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया था कि पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद थे।

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। इस विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई थी और चयनकर्ताओं के कई फैसलों पर सवाल खड़े हुए थे। हालांकि, इस साल उन्हें दोबारा चीफ सेलेक्टर के तौर पर चुना गया था। वहीं भारतीय चयन समिति को बर्खास्त किए जाने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि अब नए सदस्यों को चयन समिति में चुना जाएगा

ये भी देखें 

Women’s T20 World Cup: भारत ने वेस्टइंडीज को हराया

Exit mobile version