24.2 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सफीफा वर्ल्ड कप 2022- ब्राजील से भिड़ने से बचना चाहेगा पुर्तगाल

फीफा वर्ल्ड कप 2022- ब्राजील से भिड़ने से बचना चाहेगा पुर्तगाल

रोनाल्डो के खेलने पर संशय

Google News Follow

Related

फीफा वर्ल्ड कप-2022 पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी पुर्तगाल की टीम शुक्रवार, 2 दिसंबर को फीफा विश्व कप के ग्रुच-एच में दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। वहीं पुर्तगाल टीम की निगाहें एक अंक हासिल करने पर लगी है, ताकि वह अंतिम-16 में ब्राजील से ना भिड़े। बता दें कि मौजूदा तालिका में पुर्तगाल छह अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि ब्राजील भी ग्रुप-जी में छह अंक के साथ शीर्ष पर कायम है। ऐसे में अंतिम-16 में ग्रुप-एच में शीर्ष पर रहने वाली टीम और ग्रुप-जी के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम आमने-सामने होगी। आज ग्रुप-जी और ग्रुप-एच की टीम ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच खेलेंगी। जिसमें पुर्तगाल का सामना कोरिया रिपब्लिक और घाना का मुकाबला उरुग्वे से होगा।   

भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से ग्रुप-एच के दो मैच होंगे। जिसमें पुर्तगाल का सामना कोरिया रिपब्लिक और घाना का मुकाबला उरुग्वे से होगा। जबकि भारतीय समयानुसार आज रात साढ़े 12 बजे ग्रुप-जी के मैच होंगे। जिसमें ब्राजील का मुकाबला  कैमरून और सर्बिया का सामना स्विटजरलैंड से होगा। हाल ही में उरुग्वे पर जीत के बाद सांतोस ने कहा था कि वह कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ कई अहम खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रहे हैं, इसमें रोनाल्डो का नाम भी शामिल हो सकता हैं। पुर्तगाल के ब्रूनो फर्नांडिस अब भी अपना  शानदार फाॅर्म जारी रखना चाहेंगे। वह अभी तक दो गोल कर चुके हैं और दो गोल करने में मदद कर चुके हैं। 

अंतिम-16 टीमों में प्रवेश कर चुकी ब्राजील की टीम कैमरून के खिलाफ शुक्रवार को अपने रिजर्व खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। वहीं अनुभवी दानी अल्वेस को डिफेंस में उतारा जा सकता है। कोच टिटे के हर पोजीशन पर बदलाव करने की उम्मीद है। वहीं कोच टिटे उन सभी सात खिलाड़ियों को उतारना चाहेंगे, जो अब तक टूर्नामेंट में नहीं उतरे हैं। ब्राजील टेसम के खिलाड़ी नेमार के अलावा राइटबैक डेनिलो और लेफ्ट बैक एलेक्स सैंड्रो भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। वहीं यह मैच कैमरूरन के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। उसे अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए जीत की जरूरत होगी। हालांकि जीत भी काफी नहीं होगी। अब तक ब्राजील के छह अंक हैंं, जोकि स्विट्जरलैंड से तीन और कैमरून व सर्बिया से पांच ज्यादा हैं। स्विट्जरलैंड और सर्बिया के बीच होने वाले मुकाबले का परिणाम पर भी उसका आगे का सफर निर्भर करेगा। 

ये भी देखें

फीफा वर्ल्ड कप 2022: अर्जेटीना ने पोलैंड पर जीत दर्ज की, राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें