हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज वारदात में स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार (10 जुलाई)सुबह करीब 10:30 बजे गुरुग्राम के सुशांत लोक-2, सेक्टर-57 इलाके में हुई। पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है।
गुरुग्राम पुलिस पीआरओ के अनुसार, 25 वर्षीय राधिका यादव को उसके पिता दीपक यादव ने अपने घर पर ही तीन गोलियां मारीं। गंभीर रूप से घायल राधिका को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राधिका एक होनहार खिलाड़ी थीं और स्टेट लेवल पर टेनिस में कई पदक जीत चुकी थीं। वह एक टेनिस अकादमी भी चला रही थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता दीपक यादव को बेटी का टेनिस अकादमी चलाना पसंद नहीं था, और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अकसर विवाद होता था। बुधवार को इसी बहस के दौरान दीपक यादव ने लाइसेंसी हथियार से राधिका पर तीन राउंड फायर कर दिए।
पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, मृतका के चाचा की शिकायत पर सेक्टर 56 थाना पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।” बताया गया है कि वारदात के समय राधिका की मां भी घर पर मौजूद थीं। हालांकि उन्होंने घटना को रोकने की कोशिश की या नहीं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में शोक और हैरानी का माहौल है। पुलिस हत्या के पीछे के पूरे घटनाक्रम और मनोवैज्ञानिक कारणों की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
सेना का गौरव, राष्ट्र का स्वाभिमान : सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे की शौर्य गाथा!
स्टेट एसएंडटी काउंसिल की मजबूती आत्मनिर्भर विकसित भारत की कुंजी : नीति आयोग!
सावन विशेष: शिवनगरी का मार्कण्डेय धाम, जहां यमराज को भी हार माननी पड़ी!



