ICC चेअरमैन : निर्विवाद चुने गए जय शाह; लोगों ने कहा पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं !

पाकिस्तान ने बीसीसीआई के साथ मिलकर जय शाह को ICC चेयरमन बनवाने की कोशिश की थी, जिसके बदले भारत को पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाना पड़ता...

ICC चेअरमैन : निर्विवाद चुने गए जय शाह; लोगों ने कहा पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं !

ICC Chairman: Jay Shah elected undisputed; People said that Pakistan's troubles have increased!

उद्योगपती और बीसीसीआई (BCCI) के वर्तमान सेक्रेटरी जय शाह इंटरनॅशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेअरमैन चुने गए है। आईसीसी ने जय शाह जे चुनाव की जानकारी एक्स हैंडल से साझा करते हुए बताया है की जय शाह को निर्विवाद तरीके से चेअरमैन बनाया गया है। इस खबर के बाद इंडियन क्रिकेट टीम और जय शाह के फैंस में ख़ुशी का माहौल है। तो लोगों ने पाकिस्तान की मुश्किलों में इजाफा होने की बात की है।

जय शाह भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे है, जिसके बात विरोधकों ने इस बार भी भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाना शुरू किया है। आपको बता दें, जय शाह उद्योग पति होने के साथ क्रिकेट को लेकर उत्साही है, जिस वजह से जय शाह गुजरात क्रिकेट बोर्ड से कई सालों से जुड़कर काम कर रहे थे। उनके बेहतरीन मैनजमेंट और मार्केटिंग की बदौलत उन्हें बीसीसीआई में सेक्रेटरी के रूप में मौका मिला था। वहीं जय शाह के बीसीसीआई के सेक्रेटरी बनाए जाने पर विरोधकों ने भाजपा पर ऐसे ही परिवारवाद के आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें:

स्लीपर सेल्स के आका का वीडियो लगा हाथ; दिया भारत का रेलवे नेटवर्क तबाह करने का आदेश !

“जंग लगे नट-बोल्ट के कारण…”, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढही; ठेकेदारों पर मामला दर्ज!

जय शाह ने अपने सेक्रेटरी के कार्यकाल में अपने पद की गरिमा को बढ़ाया है। इस बात पर जय शाह ने कहा, “इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेअरमन के रूप में नामांकन से मैं अभिभूत हूं।…” “…मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्वीकृत करने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना तेजी से महत्वपूर्ण हो गया है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।”

जय शाह को उनकी मॅनेजमेंट के लिए सोशल मिडिया पर ‘स्क्रिप्ट रायटर’ के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही सोशल मीडिया पर मीमर्स और यूजर्स ने मजाक मजाक ‘क्रिकेट में वही होता है जो जय शाह चाहते है ऐसा माहौल’ भी बनाया गया है।

सोशल मीडिया पर जय शाह के चेअरमैन बनने के बाद लोग पाकिस्तान का मज़ाक़ उडा रहें है। विशेषज्ञों ने भी 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर सवाल करना शुरू किया है। कइयों ने इस अहम उपलब्धि के बाद भारत पाकिस्तान में हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाने की बात पर मोहर लगा दी है और साथ ही ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर आने की बातों ने भी जोर पकड़ा है।

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई के साथ मिलकर जय शाह को ICC चेअरमैन बनवाने की कोशिश की थी, जिसके बदले भारत को पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाना पड़ता, इस डील को BCCI ने सिरे से नकार दिया था। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 1200 करोड से अधिक पाकिस्तानी रुपए इस इवेंट पर खर्च करने वाला है। ऐसे में अगर जय शाह ने स्क्रिप्ट लिखने के लिए अपनी कलम उठा ली तो पाकिस्तान की किरकिरी होना तय है।

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल में ‘​बंद​’ हुआ हिंसक; ​टीएमसी​-​भाजपा​ कार्यकर्ताओं के बीच ​खूनी झड़प?

आसाम: करीमगंज के स्कूल में छात्रा की कॉपी में सरस्वती और भारत माँ चित्र देख टीचर ने डांटा !

पाकिस्तानियों से सालों के जुल्म का बदला लेती ‘ बलूच लिबरेशन आर्मी ‘ !

Exit mobile version