29 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमस्पोर्ट्सपाकिस्तान ने 24 घंटे पहले ही की टीम की घोषणा, भारत ने...

पाकिस्तान ने 24 घंटे पहले ही की टीम की घोषणा, भारत ने दी है हर बार पटखनी  

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला टी20 वर्ल्ड कप हाईवोल्टेज मैच के लिए दर्शक इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान ने 24 घंटे पहले ही अपने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अभी तक का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। अभी तक विश्व कप में हर बार पाकिस्तान ही भारत से हारा है।

भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 13-0 तक बढ़ाना चाहेगी। 1992 के बाद से, भारत और पाकिस्तान 12 बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से भारत का वनडे में 7-0 और टी-20 में 5-0 का रिकॉर्ड रहा है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में, भारत की टीम दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत के बाद पाकिस्तान को अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। सुपर 12 के मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान ने अपने दो-दो प्रैक्टिस मैच खेले थे।
भारत ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में जीत दर्ज की थी जबकि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में जीत मिली थी। लेकिन दूसरे मैच पाक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी।   भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
बता दें कि टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं हैं और हर बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,717फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें