26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमस्पोर्ट्सवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में भारत दूसरे नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में भारत दूसरे नंबर पर

भारत ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट जीता

Google News Follow

Related

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रनों से जीत लिया है। टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के हीरो गेंदबाज कुलदीप यादव और अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे। कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 40 रन बनाने के साथ दोनों पारियों में 8 विकेट चटकाए। जबकि पुजारा ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए। 

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया। तो वहीं दूसरी ओर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बेहद आसानी से 188 रन से जीत लिया। इन दो नतीजों का भारत को जबरदस्त फायदा हुआ है और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई है। अगर भारत यह पोजिशन बरकरार रखने में सफल होता है तो उसका फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा। हालांकि फाइनल में पहुंचने के लिए अभी टीम को अगले पांच मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इन पांच मुकाबलों में से एक बांग्लादेश के खिलाफ होना है, वहीं चार टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। 

दक्षिण अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस फॉर्म में है, दक्षिण अफ्रीका के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। दक्षिण अफ्रीकी टीम को अभी चार टेस्ट मैच और खेलने हैं। इनमें से दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में होने हैं और दो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम जितने मैच हारेगी, भारत को उतना फायदा होगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टक्कर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था और टीम चैंपियन बनी थी।

ये भी देखें 

चौथे दिन का खेल जारी, ​बांग्लादेश की टीम के सामने विशाल रनों का लक्ष्य ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें