25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सIND vs NZ ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया,...

IND vs NZ ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत ने न्यूजीलैंड से लगातार 7वीं सीरीज जीती।

Google News Follow

Related

मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने वनडे सीरीज का दूसरा मैच 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही उसने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत ली है। टीम ने पिछले चार साल में घर में एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। साथ ही भारत की यह वनडे में लगातार छठी जीत है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी, मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा

रायपुर के शाहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई। उसके लिए ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट बचाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (51 रन) अपना 48वां वनडे शतक लगाकर आउट हुए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 86 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। पिछली 5 पारियों में चौथी बार 50+ की साझेदारी। रोहित को हेनरी शिपली ने एलबीडब्ल्यू किया। रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आएं। हालांकि इस बार भी विराट कोहली मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए। कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टॉम लाथम ने स्टंप आउट किया। कोहली के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने शुभमन के साथ मिलकर मैच को समाप्त किया। शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 और ईशान किशन नौ गेंद पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं टॉस के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। टॉस जीतकर रोहित शर्मा फैसला करना भूल गए दरअसल, टॉस जीतकर रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि उनका क्या चुनाव करना है। ऐसे में रोहित भूल गए कि क्या करें। वहीं कॉल रिसीव करने में उन्हें 20 सेकेंड से ज्यादा का समय लगा।

बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर में 25 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकते हैं। वह इस उपलब्धि से महज 111 रन दूर हैं। अगर विराट 25 हजार रन पूरे कर लेते हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

ये भी देखें 

IND Vs NZ: शुभमन गिल का लगातार दूसरा शतक, ​विराट का रिकॉर्ड भी तोड़ा​!​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें