26 C
Mumbai
Tuesday, December 16, 2025
होमस्पोर्ट्सभारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड ने इतने रन और पारी से सीरीज की...

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड ने इतने रन और पारी से सीरीज की बराबर, जानें 

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। हेडिंग्ले मैदान में खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय धुरंधर दूसरी पारी में 278 रन पर ही ढेर हो गए। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इंग्लैण्ड ने यह मैच 76 रन और एक पारी से जीता। इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। बता दें कि, भारत ने दूसरी पारी में 278 रन ही  बना पाया था। जबकि पहली पारी में 78 रन ही बना पाए।

भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 59 और विराट कोहली ने 55 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक सका। टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को खेल शुरू होते ही झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा को 91 रन के स्कोर पर ओली रॉबिन्सन ने  एलबीडब्ल्यू किया। पुजारा अपने कल के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए। उन्होंने अपनी 91 रन का पारी में 15 चौके जड़े।
इसके बाद विराट कोहली को रॉबिन्सन ने 55 रन पर जो रूट के हाथों कैच करवाया। अंजिक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें 10 रन पर जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों आउट कराया। ऋषभ पंत के रूप में भारत का छठा विकेट गिरा।
रॉबिन्सन ने उन्हें क्रेग ओवर्टन के हाथों आउट कराया।  भारत का सातवां विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गिरा। उन्हें 6 रन मोईन अली ने बोल्ड किया। इसके बाद इशांत शर्मा को दो रन पर रॉबिन्सन ने आउट किया। रवींद्र जडेजा के तौर पर भारत का नौवां विकेट गिरा। वो ओवरटन की गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,663फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें