26 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमस्पोर्ट्सटी20 विश्व कप में भारत की पहली हार

टी20 विश्व कप में भारत की पहली हार

साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

Google News Follow

Related

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 30 अक्टूबर, रविवार को अपने तीसरे मुकाबले में पहली हार मिली। साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 133 रन ही बना सकी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इससे पहले दो मैच जीते थे हालांकि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के तीन मैचों में 5 अंक हो गए और वो ग्रुप बी की अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई तो वहीं टीम इंडिया 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई।

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम ने खराब  बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव के अलावा सभी बल्लेबाज फेल रहे। सूर्य ने 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए।

134 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डिकॉक तीन गेंद में एक रन और रिली रोसो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान तेम्बा बावुमा एक बार धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 15 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद एडन मारक्रम और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 60 गेंदों में 76 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचाया। एडन मारक्रम 41 गेंद में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके डेविड मिलर ने स्ट्ब्स के साथ मिलकर 22 रन की साझेदारी करके जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। डेविड मिलर 46 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो, शमी, हार्दिक और अश्विन को 1-1 विकेट मिला। हालांकि भारतीय टीम अगर जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है, तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी।

ये भी देखें 

टी20 विश्व कप भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान होगी बारिश?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें