24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमस्पोर्ट्सन्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज़ को 0-1 से गंवाया

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज़ को 0-1 से गंवाया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे सीरीज बारिश की वजह से हुआ रद्द।

Google News Follow

Related

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और आगे का मैच नहीं हो सका। मैदान गीला होने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।

इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम 12.5 ओर में एक विकेट पर 89 रन बना पाई थी। तभी बारिश आ गई और आगे का मैच नहीं हो सका। वहीं, तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 18 ओवर में 104 रन बना लिए थे, लेकिन कीवी टीम 20 ओवर नहीं खेल पाई थी। तभी बारिश आ गई। बारिश की वजह से आगे मैच में कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी और 20 ओवर का खेल नहीं होने के कारण डकवर्थ लुईस नियम भी नहीं लागू हो सका। इस वजह से यह मैच भी रद्द हो गया।  

वहीं बात यदि तीसरे और अंतिम वनडे सीरीज की करें तो भारतीय टीम बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण बुधवार, 30 नवंबर को यहां न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने भारत का स्कोर 47.3 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड से 0-1 से पिछड़ने के बाद आखिरी सीरीज को जीतने के उद्देश्य से मैदान में उतरे भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसमें आधी टीम 25.3 ओवर में पवेलियन लौट चुकी थी। केवल वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम 200 रन का स्कोर पार कर पायी।  

वहीं श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाकर भी अपने प्रदर्शन का सही तरह से फायदा नहीं उठा सके और अर्धशतकीय पारी से चूक गए। शिखर धवन ने 28 रन, शुभमन गिल ने 13 रन और सूर्यकुमार यादव ने 6 रन बनाया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने ने भारत के महत्वपूर्ण तीन विकेट हासिल किये। गेंदबाज डेरिल मिशेल ने भी 25 रन देकर तीन खिलाड़ियों के विकेट झटके। वहीं गेंदबाज टिम साउदी ने 36 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने न्यूजीलैंड को 220 रनों का टारगेट दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया, बारिश की वजह से मैच रुके जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर में 104/1 था, वह जीत से सिर्फ 116 रन दूर थे। हालांकि तीसरा वनडे बारिश की वजह से धुल गया है, ऐसे में मैच को रद्द घोषित किया गया है। वहीं भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 0-1 से गवां दिया। अब भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर होगी। इसकी शुरुआत 4 दिसंबर से वनडे सीरीज के साथ होगी। 

ये भी देखें 

प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची पुर्तगाल की टीम, ब्रूनो फर्नांडिस ने दागे दो गोल

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें