32 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमस्पोर्ट्सभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, शिखर धवन ने...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, शिखर धवन ने दी बधाई!

Google News Follow

Related

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज जीतकर नया इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं, जिनमें पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल हैं।

शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय क्रिकेट के लिए क्या ही पल है। इंग्लैंड में अपनी पहली टी20 सीरीज जीत के साथ इतिहास रचने के लिए हमारी महिला टीम को सलाम। आप सभी ने एक मिसाल कायम की है और कई लड़कियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।”

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए अपनी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमें बहुत गर्व है कि हम यह सीरीज जीत सके। जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने मिलकर योगदान दिया, वह अद्भुत था। यह जीत हमारी मेहनत और एकजुटता का परिणाम है।”

हरमनप्रीत ने यह भी कहा कि घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस जीत से आत्मविश्वास और बढ़ा है। उन्होंने डब्ल्यूपीएल (वीमेंस प्रीमियर लीग) के अनुभव को भी इस सफलता का अहम कारण बताया। उन्होंने कहा, “हम डब्ल्यूपीएल के तीन सीजन खेल चुके हैं और इससे हमें काफी सकारात्मकता और अनुभव मिला है, जो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आ रहा है।”

टीम की रणनीति और तैयारी की बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमने हर योजना पर बारीकी से काम किया और मैदान पर उसे अच्छे से लागू किया। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका का अंदाजा था और सभी ने जिम्मेदारी के साथ खेला।” अब सीरीज का अंतिम और पांचवां मुकाबला 13 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमें 16 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। महिला टीम की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल खेल जगत में चर्चा का विषय बनी है, बल्कि देशभर की युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा भी साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें:

‘छांगुर बाबा’ को विदेश से मिला ₹500 करोड़ का फंड, ATS ने खोला बड़ा धर्मांतरण रैकेट!

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या: पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड!

ओडिशा: 444 लोगों की हिरासत पर बंगाल की सियासत गरमाई!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,712फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें