भारतीय टीम ने जीता साल का पहला वनडे मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहटी में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन श्रीलंकाई टीम आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी और मैच 67 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दमदार शतक जमाया। कोहली 87 गेंदों में 12 चौके-1 छक्का की मदद से 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह विराट कोहली के वनडे करियर का 45वां शतक है। वहीं, विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 73वां शतक है।  उनके आलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए अर्धशतक जमाया। रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में शानदार 83 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 11 चौके की मदद से 70 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल 39 जबकि श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाएं।

श्रीलंका टीम की तरफ से कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ओपनर पथुम निसांका ने 72 रन बनाए। इसके साथ ही धनंजय डी सिल्वा ने 40 गेंदों पर 47 रन बनाए। भारत के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 8 ओवर में 57 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। 8 ओवर में 57 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

ये भी देखें 

भारत ने टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका को हराकर 2-1 से जीत हासिल की

Exit mobile version