कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स में भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका को मात देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया लॉन बॉल्स खिलाड़ियों ने ऐसा पहली बार किया कि लॉन बॉल्स इवेंट में कोई मेडल जीता है।
टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में लवली चौबे, पिंकी और रूपा रानी आदि शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और 17-10 से साउथ अफ्रीका को हराया। प्रतियोगिता बड़ी रोमांचक रही। बताया जा रहा है कि शुरू में भारत ने इस खेल में बढ़त बना ली थी लेकिन बाद में साऊथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए भारत पर बढ़त बना ली। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से वापसी करते हुए जीत दर्ज की। कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारत ने 10 मेडल जीता है। जिसमें चार गोल्ड , तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल है।
ये भी पढ़ें