नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास टी 20 वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

बांग्लादेश को हराकर 120 रनों से हराकर तीसरी बार भारत बना चैंपियन    

नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास टी 20 वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी 20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया है। टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत की नेत्रहीन टीम ने  बेहतरीन खेल दिखाते हुए कप पर कब्जा जमा लिया। इस मैच को टीम इंडिया 120 रनों से जीत दर्ज की। यह तीसरा मौक़ा जब भारत की नेत्रहीन टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2012 और 2017 में भी टी 20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था। अब तीसरी बार भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जीत दर्ज की है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाये थे,भारत ने यह रन दो विकेट खोकर हासिल किया था। जिसके जवाब में बांग्लादेश केवल 175 रन ही बना पाया। इसी के साथ भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। बता दें कि यह तीसरा मौक़ा है जब भारत की नेत्रहीन टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप पर कब्जा  जमाया है। इससे पहले टीम ने 2012 और 2017 में भी भारतीय टीम ने  टी 20 वर्ल्ड कप जीता था।
भारत ने इस मैच दो शतक लगाए। सुनील रमेश ने 63 बाल 136 रन बनाये। वहीं ,ककप्तान अजय रेड्डी ने 50 बाल पर 100 रन जोड़े। गौरतलब है कि इस बार नेत्रहीन टी 20 वर्ल्ड कप को होस्ट किया था। जबकि, अगला वर्ल्ड कप 2024 में होगा।  जो पाकिस्तान में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें 

कोश्यारी को नहीं हटाया तो जल उठेगा महाराष्ट्र, शरद पवार ने BJP को चेताया   

चौथे दिन का खेल जारी, ​बांग्लादेश की टीम के सामने विशाल रनों का लक्ष्य ​

टूट गया दुनिया का सबसे बड़ा एक्वाडोम एक्वेरियम!

Exit mobile version