भारत की अंडर-19 विमेंस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया

भारत की श्वेता सेहरावत ने हॉफ सेंचुरी जमाई और टॉप स्कोरर भी बनीं।

भारत की अंडर-19 विमेंस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया

India's Under-19 women's team enters final of T20 World Cup

भारत की अंडर-19 विमेंस ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत में विरोधी टीम को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पोचेस्ट्रूम में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए हैं। जहां निताशा 3 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इससे पहले जॉर्जिया प्लिमर ने 35 और इसाबेला जार्ज 26 रन बनाकर आउट हुई। वहीं भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट लिए हैं।

जवाब में भारतीय टीम ने 108 रनों का टारगेट 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्वेता ने मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा सौम्या तिवारी ने 22 और कप्तान शेफाली वर्मा ने 10 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से श्वेता सेहरावत (61 रन) ने हॉफ सेंचुरी जमाई। इस पारी के साथ ही श्वेता टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बन गई हैं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक समेत 292 रन निकले हैं। वहीं अब फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की विजेता टीम से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।

ये भी देखें 

फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी

Exit mobile version