IPL 2023: दूसरा क्वालिफायर मुकाबला गुजरात-मुंबई के बीच खेला जाएगा

दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

IPL 2023: दूसरा क्वालिफायर मुकाबला गुजरात-मुंबई के बीच खेला जाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज यानी 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। जो टीम ये मैच जीत जाती है वो टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पहली ही फाइनल में पहुँच चुकी है।

5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। गुजरात की टीम ने बीते सीजन आईपीएल में दस्तक दी और खिताब जीतने में सफल रही। वहीं आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रही। जबकि मुंबई की टीम चौथे नंबर पर रही। कुल मिलाकर क्वालिफायर-2 में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

वहीं दोनों टीमों के आंकड़ों की बात हो तो मुंबई की टीम गुजरात से आगे है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिनमें प्रत्येक टीम ने 1-1 मुकाबला जीता। जबकि आईपीएल 2022 में मुंबई ने गुजरात को हराया था। इस तरह मुंबई की टीम आईपीएल में गुजरात से 2-1 से आगे है।

ये भी देखें 

IPL 2023: एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से हराया

सौरव गांगुली संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब त्रिपुरा स्टेट टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बने

IPL 2023: फाइनल में पहुंची CSK, गुजरात को 15 रनों से हराया

इन चार टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह, जानें किसका दावा सबसे मजबूत

Exit mobile version