भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में मुंबई में जन्में एजाज पटेल ने अपनी फिरकी में उलझ कर रख दिया। उन्होंने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वहीं, भारत की पारी 325 रन पर सिमट गई। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। एजाज पटेल ने अनिल कुंबले और इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर की बराबरी की है।
उन्होंने यह कारनामा 51.2 ओवर में 23 ओवर मेडन फेंका था। 53 रन देकर 10 विकेट लिया था। जिम लेकर बने 1956 यह इतिहास रचा था। भारत के मशहूर स्पिनर अनिल कुंबले ने यह कारनामा 1999 में किया था। उन्होंने 23.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट लिया था। अनिल कुंबले ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।
Welcome to the club #AjazPatel #Perfect10 Well bowled! A special effort to achieve it on Day1 & 2 of a test match. #INDvzNZ
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 4, 2021
इससे पहले पटेल ने कहा था कि “टेस्ट क्रिकेट की वास्तविकता यह है कि यदि आप लंबे समय तक गेंद को अच्छे क्षेत्रों में रखते हैं, तो आपको पुरस्कार मिलेगा।” वानखेड़े में अपने गृहनगर में होना मेरे लिए काफी खास है।”