बड़बोलापन!… तो पाकिस्तान अपने क्रिकेट खिलाड़ियों को देगा ब्लैंक चेक

बड़बोलापन!… तो पाकिस्तान अपने क्रिकेट खिलाड़ियों को देगा ब्लैंक चेक

file photo

कराची। यह पाकिस्तान क्रिकेट का बड़बोलापन ही है जो एक-एक पैसे के लिए मोहताज है, लेकिन, टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को हारने का ख्याब देख रहा है। पाकिस्तान एक बार अपना पिछला रिकॉर्ड तो देख लो! फिर भारत को हराने और खिलाड़ियों को ब्लैंक चेक देना। पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वे टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देती है तो टीम को ब्लैंक चेक दिया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि एक मीटिंग के दौरान एक निवेशक ने कहा कि अगर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट को टी 20 वर्ल्ड कप में हरा देगी तो उन्हें ब्लैंक चेक दिया जाएगा।

बता दें कि भारत -पाक क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए टी 20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान स्टेडियम में जाने की अनुमति आईसीसी और बीसीसीआई ने दे दी है।  इसके लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन होगी। रमीज राजा ने सीनेट स्टैंडिंग कमिटी ऑन इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन (आईपीसी) की मीटिंग में कहा, ‘एक इन्वेस्टर ने मुझसे कहा है कि अगर पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया तो पीसीबी के लिए एक ब्लैंक चेक तैयार रखा गया है।’ पीसीबी वैसे ही बड़े वित्तीय संकट को झेल रहा है।
पिछले महीने न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही सुरक्षा का हवाला देकर दौरा रद्द करके वापस लौट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने भी कोविड-19 रिस्ट्रिक्शन्स का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। रमीज राजा ने कहा, ‘अगर हमारी क्रिकेट इकॉनमी मजबूत होती तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें हमें इस्तेमाल करके कूड़े के डब्बे में नहीं डाल पातीं। बेस्ट क्रिकेट टीम और बेस्ट क्रिकेट इकॉनमी दो बड़ी चुनौतियां हैं।’ बता दें कि 2021 का टी 20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर शुरू होगा। वहीं 14 नवम्बर को फ़ाइनल खेला जाएगा। भारत ने 2007 में टी 20 वर्ल्ड अपने नाम किया था। जबकि 2014 में उप विजेता बना था।

Exit mobile version