फिफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल का सफल खत्म हो गया हैं। इसके साथ ही मोरक्को की टीम ने इतिहास रच दिया है। अल थुमामा स्टेडियम में खेले गए मैच में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया। वहीं मोरक्को टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई है। इस हार के साथ ही पुर्तगाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का विश्व कप में अभियान समाप्त हो गया। रोनाल्डो मैच के बाद रोते हुए दिखे और स्टेडियम से बाहर गए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 फिफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और इसमें उनके नाम 8 गोल हैं। वह 5 अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करनेवाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 38 साल के रोनाल्डो का यह 5 वां फिफा वर्ल्ड कप था। हालांकि इस बार भी वह अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए। क्रिस्टियानो रोनाल्डो बिना किसी संदेह के पेशेवर फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच में पुर्तगाल कि शुरुवात 11 में जगह नहीं मिली थी। हालांकि वह 50वें मिनट में सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान में आए। वहीं इससे पहले प्री- क्वार्टर फाइनल मैच में वह 73 वें मिनट में मैदान पर उतरे थे। मोरक्को कि टीम को दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के अंतिम लगभग छह मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन दुनिया कि नौवें नंबर कि पुर्तगाल कि टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।
मोरक्को के यूसुफ एन नेसरी के हेडर से दागे गोल कि बदौलत इस मुकाबले को अपने नाम किया। उन्होंने मुकाबले को 42 वें मिनट में गोल किया। इसके बाद दूसरे हाफ में पुर्तगाल ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मोरक्को के डिफेंडर्स और गोलकीपर यासिन बूनो ने शानदार बचाव किए और गोल नहीं होने दिए।
ये भी देखें
नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना: सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना, मेसी ने रचा इतिहास