चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेल गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की यह दूसरी हार है। इस जीत के साथ ही आरआर की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई।
राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने जोस बटलर के साथ मिलकर 77 रनों की अहम साझेदारी की थी। देवदत्त के आउट होने के तुरंत बाद संजू सैमसन भी पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान रॉयल्स ने नंबर 5 पर आर अश्विन को भेजा जिन्होंने 30 रनों की पारी खेली। एक छोर पर जोस बटलर खड़े रहे और उन्होंने 36 गेंदों पर 52 रन बनाये। जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। शिमरन हेटमायर ने 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 30 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 175 पर पहुंचा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रविन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला। रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 3 रनों से हराया। धोनी और जडेजा की जोड़ी मिलकर भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सके। संदीप शर्मा मैच की आखिरी गेंद कमाल की यॉर्कर फेंकी और लास्ट बॉल पर सिर्फ एक ही रन बन सका। राजस्थान ने 3 रनों से बाजी मार ली।
ये भी देखें
IPL 2023: मुंबई की इस सीजन में पहली जीत, कप्तान रोहित ने बनाए 65 रन