भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले चुके रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर वह कोच होते, तो रोहित को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में जरूर खिलाते, भले ही वह खराब फॉर्म में क्यों न हों। शास्त्री का यह बयान उस समय आया है जब रोहित और विराट कोहली दोनों के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम एक नए युग में प्रवेश करने जा रही है।
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, “अगर मैं कोच होता, तो रोहित आखिरी टेस्ट मैच जरूर खेलते क्योंकि सीरीज खत्म नहीं हुई थी। मैं वह इंसान नहीं हूं जो 2-1 से पीछे होने पर हार मान लेता।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान रोहित के कंधे पर हाथ रखकर यह बात कही थी। उनके अनुसार वह 30-40 रन का खेल था। सिडनी की पिच चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन रोहित जैसा खिलाड़ी फॉर्म में हो या न हो, मैच जिता सकता है।
रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन, 12 शतक और 40.57 की औसत से अपने करियर का अंत किया। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश रहा। सितंबर 2024 से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह सिर्फ एक बार 50 रन पार कर सके और उनका औसत गिरकर 10.93 तक पहुंच गया।
पर्थ में पहले टेस्ट से वह अपने बेटे के जन्म के कारण बाहर रहे, लेकिन लौटने के बाद भी तीन टेस्ट में कुल सिर्फ 31 रन ही बना सके। इसी कारण वह सिडनी में अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट से बाहर हो गए। रवि शास्त्री का मानना है कि यह निर्णय सीरीज की संभावनाओं को कम आंकने जैसा था।
शास्त्री ने आगे कहा, “मैंने उससे कहा, अगर तुम मैदान पर होते, परिस्थिति को समझते और 35-40 रन बना देते, तो शायद भारत वह मैच जीत सकता था और सीरीज बराबर हो सकती थी। लेकिन हर किसी की अपनी शैली होती है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह बात उनके दिल में लंबे समय से थी और अब उन्होंने इसे बाहर निकाल दिया।
रोहित और विराट के संन्यास के साथ ही भारतीय टीम की नई टेस्ट पीढ़ी की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले, इंग्लैंड में होगी। पांच टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की भी शुरुआत है। ऐसे में रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी की कमी टीम को खलेगी, लेकिन यह समय नए चेहरों को अपना लोहा मनवाने का मौका देने का भी है।
यह भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: बंगाल सरकार को तीन महीने में देना होगा 25% बकाया भुगतान
“सेना के शौर्य पर गर्व, तिरंगा यात्रा देशभक्ति का प्रतीक”
कांग्रेस पर जगदीश देवड़ा जी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप !



