28 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमस्पोर्ट्सरोहित की तूफानी पारी ने टी-20 में भारत को दिलाई जीत

रोहित की तूफानी पारी ने टी-20 में भारत को दिलाई जीत

भारत ने दूसरा मैच जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है

Google News Follow

Related

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज में वापसी की। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। हालांकि नागुपर में बारिश से बाधित के कारण हुए आठ-आठ ओवर के इस मुकाबले में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन रहा। भारत ने यहाँ दूसरा मैच जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में पांच विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की उन्होंने दो ओवर में 12 रन देते हुए दो विकेट झटके। एशिया कप से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में वापसी की। उन्होंने दो ओवर में 23 रन दिए। हालांकि हर्षल पटेल का प्रदर्शन खराब रहा उन्होंने इस मुकाबले में जमकर रन लुटाए, उन्होंने दो ओवर में ही 32 रन दे दिए।    

जवाब में भारत की टीम ने 7.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 92 रन बनाकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने विस्फोटक पारी खेली और चार चौकों के साथ चार छक्के भी उड़ाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आठवें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच खत्म किया। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। केएल राहुल 6 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 6 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार बिना खाता खोले आउट हुए। हार्दिक 9 गेंद में 9 रन बना सके। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। अब तीसरा मैच हैदराबाद में होना है जो सीरीज का निर्णायक मैच होगा।  

यह भी देखें 

अजय देवगन की ​फिल्म ‘थैंक गॉड’  ​​विवादों में घिरी

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,712फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें