24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमस्पोर्ट्सहार अफगानिस्तान की और भारत हुआ T20 World Cup से बाहर

हार अफगानिस्तान की और भारत हुआ T20 World Cup से बाहर

Google News Follow

Related

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया (को शुरुआती दो मुकाबलों में  पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि दो करारी हार के बाद विराट कोहली एंड कंपनी ने जबरदस्त वापसी की। भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन और स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया। भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को नामीबिया के साथ है।

कुछ फैंस के मन में सवाल है कि क्या उनकी पसंदीदा टीम इंडिया नॉकआउट चरण तक पहुंच सकती है। भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को दुबई में होने वाला सुपर-12 चरण का मैच अब महज औपचारिकता रह गया है, न्यूजीलैंड ने रविवार को अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनायी और भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पायी। न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी. पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था।

ग्रुप-एक से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा. इससे पहले उसने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भारत को हराया था. न्यूजीलैंड की जीत से विराट कोहली काफी निराश होंगे। बतौर टी20 कप्तान कोहली यह कोहली का आखिरी टूर्नामेंट है. लेकिन कोहली आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी खिताब जीतने में नाकाम रहे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें