नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय खिलाडियों के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है। भारत टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर जीत के साथ अभियान का आगाज करना चाहेगा।विश्व कप की भारतीय टीम यूएई पहुंच गई है।
Presenting the Billion Cheers Jersey!
The patterns on the jersey are inspired by the billion cheers of the fans.
Get ready to #ShowYourGame @mpl_sport.
Buy your jersey now on https://t.co/u3GYA2wIg1#MPLSports #BillionCheersJersey pic.twitter.com/XWbZhgjBd2
— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
बीसीसीआई के ऑफिशियल अकाउंट से जो ट्वीट किया है उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को नई जर्सी के साथ देखा जा सकता है।भारतीय टीम ने पिछले साल के आखिरी में साल 1992 वर्ल्ड कप के पैटर्न जैसे वाली जर्सी पहननी शुरू की थी। टीम इंडिया की नई जर्सी ने इसे रिप्लेस किया है। एमपीएल स्पोर्ट्स भारतीय टीम की आधिकारिक किट प्रायोजक है। टीम इंडिया की इस किट को ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ नाम दिया गया है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया,’प्रस्तुत है बिलियन चीयर्स जर्सी। ये जर्सी अरबों फैंस के चीयर्स से प्रेरित है।’
टीम इंडिया की जर्सी गहरे नीले रंग की है। इसमें सामने की तरफ तरंगे बनाई गई हैं। केसरिया रंग से सामने टीम इंडिया लिखा गया है। टीम इंडिया को 14 साल से टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। बता दें कि 2021 का टी 20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर शुरू होगा। वहीं 14 नवम्बर को फ़ाइनल खेला जाएगा। भारत ने 2007 में टी 20 वर्ल्ड अपने नाम किया था। जबकि 2014 में उप विजेता बना था।