World Test Championship: WTC के लिए भारत ने फाइनल टीम का किया ऐलान

चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। 

World Test Championship: WTC के लिए भारत ने फाइनल टीम का किया ऐलान
World Test Championship: भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के लिए फाइनल टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएस भरत संभालेंगे। 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और जयदेव उनादकट ने अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। 12 जून को फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व रखा गया है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम में केएस भरत के अलावा छह बल्लेबाज होंगे, जबकि 5 तेज गेंद टीम में रखे गए हैं, जबकि तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया।

रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे,केएल राहुल,आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी ,मोहम्मद सिराज,उमेश यादव और जयदेव उनादकट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

 

बिहार-मध्य प्रदेश में फिर PFI सक्रिय?, एनआईए का बड़ा एक्शन 

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी मुसलमानों ने क्यों कहा- मोदी है तो मुमकिन है

जानिए कौन है लेखक तारिक फतेह, जो जन्मे पाकिस्तान में लेकिन प्यार था भारत से!

Exit mobile version