ICC वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022: भारत की शानदार जीत, बनाया रिकॉर्ड
Team News Danka
Published on: Sat 12th March 2022, 04:42 PM
Indian players celebrates the wicket of Pakistans Javeria Khan during the Round 1 Women's Cricket World cup match between India and Pakistan at Bay Oval in Tauranga on March 6, 2022. (Photo by MICHAEL BRADLEY / AFP) (Photo by MICHAEL BRADLEY/AFP via Getty Images)
आईसीसी वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को बुरी तरह से हराया है। भारत ने इस प्रतियोगिता में यह दूसरा मुकाबला जीता है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 155 रनों से पराजित किया।
बता दें कि भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस दौरान मिताली राज ने अपना इरादा जाहिर कर दिया था कि इस मुकाबले में बड़ा स्कोर करना है और भारत की महिला टीम ने वह कर दिखाया। भारत की वुमेन टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने और यास्तिका भाटिया ने शुरुआत में तेजी से रन बनाया और भारत के लिए दोनों 49 रन 6.3 ओवर में जोड़े। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हालांकि भारत ने शुरुआत में अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन, एक समय ऐसा आ गया जब भारत ने 78 रन पर अपना तीन विकेट गंवा दिया था। यह वेस्टंडीज का सुनहरा समय था। लेकिन उन्होंने इसे भुना नहीं पाए और भारत ने एक फिर जोरदार वापसी की। ओपनर स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और एक लम्बी पारी खेली जो इतिहास बन गई। दोनों ने रिकार्ड 184 रन बनाकर वुमेन वर्ल्ड कप में अपना नाम दर्ज किया। यह चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी थी और दोनों खिलाडियों ने शानदार शतकीय पारी खेली।
318 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टडंडीज ने शुरुआत में तेजी से रन बनाये और 12 ओवर में 100 रन बनाकर टीम इण्डिया के लिए मुश्किलें खड़ा कर दी थी। अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी का 3 ओवर महंगा साबित हुआ। उन्होंने इन ओवरों में 35 रन दिए। हालांकि ओपनर की जोड़ी को स्नेहा राणा ने तोडा और इसी के साथ भारत ने एक फिर शानदार वापसी की। वेस्टडंडीज को भारत 40.3 ओवर में 162 रन वेस्टडंडीज की पारी को समेत दिया।