महिला फुटबॉल अन्डर-17 विश्व कप के खेलों का आयोजन भारत में ही होगा। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर लगाए गए प्रतिबंध को शुक्रवार को हटा दिया। फीफा के इस फैसले ने भारत में महिलाओं के अंडर-17 विश्वकप का अक्टूबर में मेजबानी का रास्ता साफ कर दिया है।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने फुटबॉल फेडरेशन को चलाने के लिए सीओए की नियुक्ति की थी जिसे फीफा ने तीसरे पक्ष का अनुचित हस्तक्षेप मानते हुए 15 अगस्त को एआईएफएफ को निलंबित कर दिया था। परंतु अब फीफा परिषद के ब्यूरो ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर तीसरे पक्ष के अनुचित दखल के कारण लगाया गया प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। फीफा ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंध तभी हटेगा, जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।
इसके परिणामस्वरूप भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 को होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप निर्धारित योजना के अनुसार होगा। फीफा और एएफसी (एशियन फुटबॉल कॉनफेडरसन) स्थिति की निगरानी करते रहेंगे और एफआईएफएफ को समयबद्ध तरीके से अपना चुनाव कराने में मदद करेंगे।
ये भी देखें
सोनाली की मौत ने की यादें ताजा, इसी रेस्टोरेंट में 14 वर्ष पहले भी हुई थी घटना