यूएई में हो रहे विमेंस एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम इंडिया ने श्रीलंका ,मलेशिया के बाद मेजबान टीम यूनाइटेड अरब अमीरात को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। अब भारत का अगला मैच सात अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात को 104 रनों से हराया। एक तरह से देखा जाए तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी पेश की है।
भारतीय महिला टीम ने बीस ओवर के मैच में पांच विकेट खोकर 178 रन बनाये थे। जिसमें जेमिमा ने 45 गेंदों पर धुंआधार 75 रन बनाये। जबकि दीप्ति शर्मा ने 64 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय टीम इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई महिला खिलाड़ियों ने ख़ास बल्लेबाजी नहीं की। वहीं यूएई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। चार गेंदबाजों को एक एक विकेट हासिल हुए।
वहीं, मेजबान टीम यूएई की बात करें तो भारत के बनाये 178 रनों का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। और उन्होंने बीस ओवर में केवल 74 रन ही बना पाए। यूएई की टीम में मैच में दमदार प्रदर्शन नहीं किया। जबकि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने सधी और सटीक बॉलिंग कर मेजबान टीम को दबाव में बनाये रखा। जिसका नतीजा यह हुआ कि यूएई की टीम खुलकर नहीं खेल पाई और 74 रन पर ही पवेलियन लौट गई।
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया: फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में 129 की मौत, 180 घायल