महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, गुजरात और मुंबई में होगी भिड़ंत

मुंबई की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है।

महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, गुजरात और मुंबई में होगी भिड़ंत

महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला शनिवार, चार मार्च को खेला जाना है। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबले से 21 मैचों का यह टूर्नामेंट शुरू होगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है। आईपीएल की तरह इस लीग से भारतीय महिला टीम को ज्यादा फायदा होने वाला है।

इस टी-20 लीग का लंबे समय से इंतजार था। इसमें 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है। खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों द्वारा कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे खिलाडि़यों की वित्तीय स्थिति में सुधार होने के साथ ही युवाओं के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा।

मुंबई इंडियंस 912.99 करोड़ रुपये के साथ लीग की दूसरी सबसे महंगी टीम है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली यह टीम पुरुष टीम के द्वारा पांच बार जीती गई आइपीएल खिताब की सफलता को दोहराना चाहेगी। चैंपियन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स में भारतीय सितारे हरलीन देओल, स्नेह राणा (उपकप्तान) और अनुभवी सुषमा वर्मा शामिल हैं। उनके पास आस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप विजेता, एश्ले गार्डनर और जार्जिया वेयरहैम, वेस्टइंडीज के डायंड्रा डाटिन और इंग्लैंड की सोफिया डंकले जैसी विदेशी दिग्गज हैं। भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज भी टीम की मेंटोर और सलाहकार है।

इस टी20 लीग में कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल है। प्रतियोगिता में दो नॉकआउट मैच सहित कुल 21 मुकाबले होंगे। इन सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है। खिलाड़ियों की नीलामी में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति सबसे महंगी रहीं। मुंबई में आयोजित नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा और उम्मीद के मुताबिक उन्हें कप्तान बनाया।

ये भी देखें 

IND & AUS ​तीसरा टेस्ट​: जडेजा का दुर्भाग्य!​, नो बाल पर लबु​चेन​​ को क्लीन बोल्ड

Exit mobile version